सोनू ने फिर फोड़ा ट्वीट बम और पेश किया सबूत

डीएन संवाददाता

लाउडस्पीकर पर अज़ान बजने को गुंडागर्दी कहने वाले सोनू निगम ने अब एक और ट्वीट किया है। सोनू ने इस बार अज़ान से होने वाली परेशानी का सबूत देते हुए अज़ान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

सोनू निगम
सोनू निगम


मुंबई: पिछले दिनों एक ट्वीट को लेकर बॉलीवुड गायक सोनू निगम विवादों के घेरे में आ गए थे। सोनू का कहना था कि उनके घर से कुछ दूरी पर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज से उनकी नींद खराब होती है। इस ट्वीट के बाद पूरे देश में बवाल मच गया था और एक मौलवी ने तो सोनू के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया था। अब सोनू ने एक बार फिर ऐसा काम किया है जिसके बाद उन पर ऊंगली उठाने वालों ने अब चुप्पी साध ली है।

लाउडस्पीकर के जरिए अजान की आलोचना कर घिरे  गायक सोनू निगम ने अब एक और ट्वीट किया है। सोनू ने उन्हें हो रही परेशानी को बताने के लिए सबूत  के तौर पर अजान की आवाज का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुबह के समय अजान की आवाज सुनाई दे रही है। ट्वीट में सोनू ने लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया।

सोनू निगम ने लिखा था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अज़ान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्लिम नहीं हैं तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें। ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है। हालांकि सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया था। 

अब सोनू ने एक और ट्वीट करते हुए अपनी बात का सबूत देने की कोशिश की है कि उनके घर तक अज़ान की आवाज आती है। ऐसा सोनू ने इसलिए भी किया होगा क्योंकि कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे कि सोनू के घर तक लाउडस्पीकर की आवाज जाती ही नहीं है। 










संबंधित समाचार