Blast in UP: यूपी के गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट से ढ़हा दो मंजिला मकान, 4 बच्चों समेत 8 की मौत, 7 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला मकान ढ़ह गया, जिसमें चार बच्चों समेत 8 की मौत और 7 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू ऑपरेशन जारी
रेसक्यू ऑपरेशन जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में एक दर्दाक हादसे की खबर है। यहां एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मंजिला बिल्डिंग ढह गयी। बिल्डिंग ढहने से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा दबे हुए लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल बताये जा रहे है। मलबे में अन्य कुछ और लोगों की दबे होने की भी आशंका जतायी जा रही है। पुलिस-प्रशासन द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

मौके पर राहत-बचाव में जुटी पुलिस-प्रशासन की टीम

यह दर्दनाक हादसा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा में हुआ। बीती देर रात यहां एक मकान में अचानक धमाका हुआ। यह धमाका रसोई गैस सिलेंडर का बताया जाता है। धमाके से दो मंजिला इमारत ज़मींदोज़ हो गयी। हादसे में अब तक 2 पुरुष, 2 महिला और 4 बच्चों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ सकती है। घायलों को करीबी नवाबगंज पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

पुलिस को आशंका है कि यह हादसा घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ, उस मकान के मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी था। ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच भी करेगी कि यह हादसा आखिर हुआ कैसे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव कार्य जारी है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें बाहर निकालने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे के बाद पूरी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।










संबंधित समाचार