गोंडा: आदि शक्ति कौमारी माता मंदिर पर भव्य विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन

डीएन संवाददाता

नगर के तिवारी पुरवा में स्थित आदि शक्ति कौमारी माता मंदिर पर भव्य विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरी खबर..

जागरण में उमड़े लोग
जागरण में उमड़े लोग


गोंडा: नगर के तिवारी पुरवा में स्थित आदि शक्ति कौमारी माता मंदिर पर भव्य विशाल जागरण व दिव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को भगवान राम और माता जानकी के त्याग को ह्रदय से स्मरण कर अपना जीवन चरित्रवान बनाकर जनकल्याण में भी समर्पित रखना चाहिये। व्यवस्थापक सभासद प्रकाश आर्य हीरू ने जिलाधिकारी को माता की चुनरी व  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में  दिल्ली से आये विख्यात रामकुमार लक्खा ने माँ मेरी माँ, चलो दरबार माँ के और जगदजननी माँ जगदम्बा के भक्ति भजनों की अमृत वर्षा कर वहां मौजूद हजारों देवीभक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इसके अलावा गोरखपुर जिले के तनु श्रीवास्तव ने देवी माँ की स्तुति और आ-जा माँ, मैया मेरे अंगना, मैया जी तेरी माया और मशहूर भजन गायक पंकज  निगम ने गणेश वन्दना, बाला जी सरकार व अन्य भजनों के साथ भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति सागर में डुबकी लगवायी।

जागरण में उत्तराखंड के शिवम राज ने श्री राधा कृष्ण रासलीला, दिल्ली के अंकित नटराजन एंड कम्पनी ने शिवतांडव, शिवलीला, भगवती की आलौकिक और दिल्ली से आये अमन तूफानी द्वारा महावीर बजरंग बली पंचमुखी के अनमोल अदभुत स्वरूप झांकी का दर्शन कर भक्तों ने जय श्री राम, बालाजी सरकार की जय का उदघोष कर गगनभेदी नारों से समूचे नगर को गुंजायमान कर दिया।

जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सिद्धपीठ श्री श्री माँ वैष्णो देवी एवं कौमारी माता मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष डा. अमित गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र, जीतीश सिंघल, सभासद अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन राजीव रस्तोगी व अन्य कलाकारों को सम्मानित कर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
 










संबंधित समाचार