सूरत हवाईअड्डे के पास 4.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार, देखिये पूरी रिपोर्ट

गुजरात के सूरत में हवाईअड्डे के निकट 7.15 किलोग्राम सोना जब्त कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 30 April 2023, 9:28 PM IST
google-preferred

सूरत: गुजरात के सूरत में हवाईअड्डे के निकट 7.15 किलोग्राम सोना जब्त कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत 4.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सूरत पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक सोने को दुबई से एक विमान में अवैध रूप से लाया गया था।

पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार रात को एक कार को रोका और इस सिलसिले में चार लोगों को पकड़ लिया गया।

पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों की पहचान फेनिल मवानी (27), नीरव डाबरिया (27), उमेश लाखो (34) और सावन राखोलिया (30) के रूप में हुई है।

उन्होंने सोने के पेस्ट को रसायन की एक परत के साथ मिलाया, जिसे चिपकने वाली टेप का उपयोग करके दो आरोपियों के अंडरगारमेंट्स में छिपा दिया गया था।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोने को छिपाने के इस तरीके का इस्तेमाल करके दोनों वाहक आव्रजन सुरक्षा जांच से बचने में कामयाब रहे। यह सोना वे कार में सवार दो अन्य लोगों के कहने पर लेकर गए थे। इस मामले में दुबई का एक व्यक्ति वांछित है। ’’

Published : 
  • 30 April 2023, 9:28 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement