शादियों के सीजन से पहले सोना 200 रुपये महंगा, चांदी में भी 150 रुपये का उछाल
वैश्विक स्तर पर दाेनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये चमककर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
नई दिल्ली: शादियों के सीजन से पहले भारतीय बाजारों में सोने चांदी के भाव चढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर दाेनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच जेवराती मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये चमककर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 150 रुपये की बढ़त के साथ 37,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें |
Business News: सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी
वैश्विक स्तर पर गत दिवस पीली धातु के दाम एक फीसदी से अधिक बढ़े थे जिसके कारण आज इस पर मुनाफावसूली का दबाव रहा। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की गिरावट सीमित रही है।
यह भी पढ़ें |
सर्राफा बाजार का हाल: सोना और चांदी में गिरावट