Gold Price Today: सोना 80 रुपये टूटा, चांदी में 700 रुपये की गिरावट

डीएन ब्यूरो

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 80 रुपये टूटा, चांदी में 700 रुपये की गिरावट
सोना 80 रुपये टूटा, चांदी में 700 रुपये की गिरावट


नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 80 रुपये की गिरावट के साथ 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी की कीमत भी 700 रुपये की गिरावट के साथ 75,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,981 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 22.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 1,981 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर की गिरावट है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के नवंबर में थोड़ा बढ़ने के बाद कॉमेक्स सोना कई सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिससे अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पर सवाल खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी अब फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल की बुधवार को आने वाली टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं।’’










संबंधित समाचार