

दिवाली और धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। तीन दिनों में सोना 6000 रुपये महंगा होकर 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जानिए क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें और क्या है चांदी का आज का भाव।
सोने-चांदी के दाम
New Delhi: दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों से पहले सोने की कीमतों में तेजी ने लोगों को चौंका दिया है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में करीब 6000 रुपये का उछाल आया है। बुधवार को तो सोना 2,600 रुपये की एक दिन की बड़ी छलांग लगाकर 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, हाल के दिनों में भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता की वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख किया है। अमेरिका में लंबे समय से चल रहे शटडाउन के खतरे और वैश्विक स्तर पर आर्थिक सख्ती की आशंका ने सोने को एक बार फिर निवेश का पसंदीदा विकल्प बना दिया है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये की बढ़त के साथ 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को इसमें 2,700 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। अब लगातार तीसरे दिन भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
सोना सवा लाख पार पहुंचा
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 12,409 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 11,376 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट (999) सोना 9,311 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। वहीं चांदी की कीमत भी बढ़कर 160.10 रुपये प्रति ग्राम और 1,60,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, दिवाली तक दाम बढ़ने की संभावना; जानें आज के ताजे रेट्स
बाजार जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में यह उछाल अस्थायी नहीं है। दिवाली और शादी के सीजन के दौरान सोने की मांग और बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में और तेजी संभव है। वहीं डॉलर में कमजोरी और वैश्विक बाजार में अनिश्चितता भी सोने के भाव को सहारा दे रही है।
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, निवेशकों का बढ़ा रुझान, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव
विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की मौजूदा कीमतें भले ही ऊंची हों, लेकिन दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह अब भी सुरक्षित विकल्प बना हुआ है। दिवाली से पहले सोना खरीदने वालों को कीमतों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।