सोना 50 रुपये टूटा, चांदी स्थिर,देखें ताजा भाव

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 50 रुपये टूटा
सोना 50 रुपये टूटा


नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये के नुकसान के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,914 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी घटकर 24.17 डॉलर प्रति औंस रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘निवेशकों ने दुनिया के शीर्ष केंद्रीय बैंकरों की सख्त टिप्पणियों का आकलन करना जारी रखा। जैक्सन होल में बैंकरों ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने तक ब्याज दरों को ऊंचा रखने की जरूरत पर बल दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक जरूरत पड़ने पर ब्याज दरें और बढ़ाने के लिए तैयार है।’’










संबंधित समाचार