बांग्लादेश सीमा पर मछली ले जा रहे एक ट्रक से 2.78 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट जब्त

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर मछली ले जा रहे एक ट्रक से 2.78 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट जब्त किए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 20 March 2023, 10:55 AM IST
google-preferred

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर मछली ले जा रहे एक ट्रक से 2.78 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट जब्त किए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने कहा कि ट्रक शनिवार रात बांग्लादेश के सतखिरा से भारत आ रहा था, जब उसे पेट्रापोल चौकी पर रोक लिया गया। इसने कहा कि करीब 4.6 किलोग्राम वजन के सोने के बिस्किट मछलियों के टोकरे के नीचे छुपाकर रखे पाए गए।

बीएसएफ ने कहा कि ट्रक के चालक को पकड़ लिया गया है और सोने के बिस्किट और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Published : 
  • 20 March 2023, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.