गोगामेड़ी हत्याकांड : जयपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए भोंडसी जेल के तीन कैदियों को हिरासत में लिया

जयपुर पुलिस ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में भोंडसी जेल के तीन कैदियों को पेशी वारंट पर अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 December 2023, 9:56 AM IST
google-preferred

गुरुग्राम (हरियाणा):  जयपुर पुलिस ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में भोंडसी जेल के तीन कैदियों को पेशी वारंट पर अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तीनों कैदी - संदीप उर्फ ​​सुमित, भवानी सिंह उर्फ रोनी और राहुल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं। ये तीनों गोगामेड़ी की हत्या के मुख्य शूटर नितिन फौजी के संपर्क में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भोंडसी जेल के उपाधीक्षक चरण सिंह ने कहा, ‘‘जयपुर पुलिस इन तीनों कैदियों का पेशी वारंट लेकर रविवार को जेल पहुंची और उन्हें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए जयपुर ले गई। इनमें से दो कैदी महेंद्रगढ़ में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में नितिन फौजी के साथ शामिल थे।’’

गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

इस घटना के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।

 

Published : 
  • 12 December 2023, 9:56 AM IST

Related News

No related posts found.