Sex Racket: देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दो रिसॉर्ट होंगे सील, पुलिस ने SDM को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर केन्या और इजराइल की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका के एसडीएम को पत्र लिखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार


पणजी: गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के एक उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को पत्र लिखकर उन दो रिसॉर्ट को सील करने का अनुरोध किया है जहां कथित तौर पर देह व्यापार की गतिविधियां पाई गईं।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि एसडीएम के पास अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 18 के तहत परिसर को सील करने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें | Sex Racket Busted: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार, तीन लड़कियां रेसक्यू

राज्य पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर केन्या और इजराइल की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका के एसडीएम को पत्र लिखा गया।

दलवी ने बताया कि पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के वागाटोर और सियोलिम में स्थित दो रिसॉर्ट को सील करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें | Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मकान किया सील, जानिये पूरा अपडेट

अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों रिसॉर्ट का इस्तेमाल देह व्यापार संबंधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।''










संबंधित समाचार