गोवा: मौके पर की गई जांच के बाद मादक पदार्थ लेने के आरोप में सात पर्यटक गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने औचक जांच में नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि होने पर सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2023, 10:53 AM IST
google-preferred

पणजी: गोवा पुलिस ने औचक जांच में नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि होने पर सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वालसन ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि इस तरह की जांच में मौके पर ही ‘ओरल फ्लूइड एनालाइजर’ की मदद से किसी व्यक्ति की लार का परीक्षण किया जाता है और यह उपकरण तुरंत नतीजा बताता है।

उन्होंने बताया कि स्वापक रोधी प्रकोष्ठ और अंजुना पुलिस ने शनिवार को एक संयुक्त अभियान चलाकर बागा और वगाटर तट पर उपकरण की मदद से पर्यटकों की औचक जांच की।

अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक और गुजरात के सूरत शहर से ताल्लुक रखने वाले दो-दो पर्यटकों और केरल निवासी तीन पर्यटकों को नशीले पदार्थों के सेवन के आरोप में पकड़ा गया तथा मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 20 से 32 साल के बीच है।

 

No related posts found.