Goa: स्कूली छात्रों को मस्जिद ले जाकर मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन कराया गया, प्रधानाचार्य निलंबित

एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से पुलिस में की गई शिकायत के बाद गोवा के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया। संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कक्षा 11वीं के कुछ छात्रों को कथित तौर पर एक कार्यशाला के लिए एक मस्जिद में ले जाया गया जहां उनसे धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 September 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

पणजी: एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से पुलिस में की गई शिकायत के बाद गोवा के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया। संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कक्षा 11वीं के कुछ छात्रों को कथित तौर पर एक कार्यशाला के लिए एक मस्जिद में ले जाया गया जहां उनसे धार्मिक अनुष्ठान कराए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन के एक सदस्य ने सोमवार को प्रधानाचार्य के निलंबन की सूचना दी जबकि राज्य शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पिछले शनिवार को हुई इस घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है।

एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कुछ सदस्यों ने वास्को शहर में स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कथित रूप से ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए’ सोमवार को वास्को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने दावा किया इस कार्यशाला को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित एक संगठन के निमंत्रण पर पिछले शनिवार को आयोजित किया गया था और छात्रों को वहां मुस्लिम रीति रिवाजों का कथित रूप से पालन करवाया गया।

स्कूल प्रबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि प्रधानाचार्य शंकर गांवकर को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रबंधन के सदस्य ने शनिवार की इस घटना पर विहिप कार्यकर्ताओं के एक समूह द्वारा सोमवार को स्कूल पहुंचकर शिकायत करने के बाद माफी भी मांगी।

राज्य के शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके विभाग ने स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि अभी तक स्कूल प्रबंधन की ओर से जवाब नहीं आया है।

Published : 
  • 12 September 2023, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.