चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC से जुड़ा एक कर्मचारी गिरफ्तार, ठिकानों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। पढ़िये पूरी खबर

प्रशांत किशोर के संस्थान पर छामेपारी (फाइल फोटो)
प्रशांत किशोर के संस्थान पर छामेपारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गोवा समेत पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। यह छापेमारी गोवा पुलिस द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान I-PAC से जुड़े एक कर्मचारी को गिरफ्तार किये जाने की भी खबर है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा पुलिस द्वारा प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के एक कर्मचारी को पोरवोरिम शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है।

इस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किये गये कर्मचारी ने गोवा में चुनावी काम के लिए पोरवोरिम में 8 बंगले किराए पर ले रखे हैं। पुलिस ने इन बंगलों पर ही छापेमारी की है।  










संबंधित समाचार