Goa : मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार करोड़ रुपये का सोना, 28 आईफोन जब्त, जानिए पूरा मामला

गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने अबू धाबी से आए तीन यात्रियों के पास से लगभग चार करोड़ रुपये का सोना और आईफोन जब्त किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2023, 10:47 AM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने अबू धाबी से आए तीन यात्रियों के पास से लगभग चार करोड़ रुपये का सोना और आईफोन जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले इरफान (30), मुंबई के रहने वाले कामरान अहमद (38) और गुजरात के मोहम्मद इरफान गुलाम (37) को डीआरआई ने शुक्रवार रात उत्तरी गोवा के हवाई अड्डे पर रोका।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने तीनों के पास से पेस्ट के रूप में 5.7 किलोग्राम सोना और 28 आईफोन-15 प्रो मैक्स मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 3.92 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो दुबई से तस्करी कर सोना और महंगी वस्तुएं मुंबई लाता है।

उन्होंने बताया कि यात्री 12 अक्टूबर को मुंबई से अबू धाबी गए और गोवा हवाई अड्डे पर सामान लेकर लौटे, जिसे वे चोरी-छिपे ले जाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आई फोन पैकेट में लपेट कर रखे गए थे जबकि सोने का पेस्ट दो यात्रियों ने कमरबंद में छिपा कर रखा था।

No related posts found.