GIS 2023: युवाओं के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट खोलेगा संभावनाओं के नये द्वार,अब नहीं जाना होगा दूसरे शहर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आश्वस्त करते हुये कहा कि दस फरवरी से शुरू होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) के जरिये लाखों करोड़ रूपये का अभूतपूर्व निवेश न सिर्फ राज्य का चौंमुखी विकास करेगा पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आश्वस्त करते हुये कहा कि दस फरवरी से शुरू होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) के जरिये लाखों करोड़ रूपये का अभूतपूर्व निवेश न सिर्फ राज्य का चौंमुखी विकास करेगा बल्कि रोजगार के लाखों अवसर पैदा होने से युवाओं को नौकरी व्यवसाय के लिये अन्य देशों अथवा राज्यों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा।

 योगी ने सोमवार को यहां जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट के जरिए होने जा रहा लाखों करोड़ का अभूतपूर्व निवेश हमारे युवाओं के लिए संभावनाओं के नये द्वार खोलेगा।

प्रदेश में लाखों नौकरियां युवाओं का इंतजार कर रही हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार