AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के शीशे टूटे मिले, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए मिले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओवैसी के आवास के शीशे टूटे मिले
ओवैसी के आवास के शीशे टूटे मिले


नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए मिले हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने लंदन के भारतीय उच्चायोग में हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान के लिये लोगों से मदद मांगी

अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है।

ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के 2020 के दंगे: अदालत ने तीन लोगों को तोड़फोड़, हमला और आगजनी के आरोपों से बरी किया










संबंधित समाचार