शौचालय में अपनी सहपाठी का वीडियो बनाने वाली छात्राओं को जमानत मिली

डीएन ब्यूरो

उडुपी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कॉलेज के शौचालय में अपनी सहपाठी का वीडियो बनाने की आरोपी तीन छात्राओं को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी।

जमानत मिली (फाइल)
जमानत मिली (फाइल)


उडुपी: उडुपी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कॉलेज के शौचालय में अपनी सहपाठी का वीडियो बनाने की आरोपी तीन छात्राओं को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी।

मालपे की पुलिस ने 25 जुलाई को तीन छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें | हाई कोर्ट ने सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

शुक्रवार को छात्राओं ने अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश और प्रथम श्रेणी अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम प्रकाश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें | Karnataka: कर्नाटक के उडुपी जिले के बैंदुर में पाया गया 15वीं सदी का शिलालेख, कन्नड़ भाषा में लिखी पंक्तियां










संबंधित समाचार