बच्ची की हत्या मामला : बच्ची की हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन,जानिए पूरा मामला

पुडुचेरी में नौ वर्षीय एक बच्ची की कथित हत्या की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा व्यापक पैमाने पर किए जा रहे प्रदर्शनों के बीच इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन ,पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

पुडुचेरी: पुडुचेरी में नौ वर्षीय एक बच्ची की कथित हत्या की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा व्यापक पैमाने पर किए जा रहे प्रदर्शनों के बीच इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बच्ची की हत्या के मामले में जी विवेकानंदन (52) और एम कक्का उर्फ करुणास (19) को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ धारा 302 (हत्या की सजा) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कोचिंग जा रही 12वीं की छात्र के साथ रेप, नशीला पदार्थ देकर दरिंदगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (आईपीसी की धारा 34 के साथ पढ़ा जाए) के तहत भी मामले दर्ज किए हैं।

इस एसआईटी का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर कलाईवनन कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक (पूर्व) लक्ष्मी सुजन्या जांच अधिकारी हैं। पुलिस निरीक्षक गणेश और पुलिस उपनिरीक्षक शिवप्रकाशम एसआईटी की सहायता करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह टीम पुलिस उप महानिरीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव की समग्र देखरेख में काम करेगी।

पांचवीं कक्षा की छात्रा दो मार्च को लापता हो गई थी और उसके माता-पिता ने मुथियालपेट प्रखंड में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

बच्ची का शव मंगलवार को उसके घर के पास एक नाले में बोरी में मिला था। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे।

विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवकों और प्रतिनिधियों ने इस अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया था। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है।

विपक्षी द्रविड़ मुनेत्र कषमग (द्रमुक), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और कांग्रेस ने ‘‘बच्चियों पर अत्याचार रोकने और नशीली दवाओं के खतरे को रोकने में सरकार के विफल रहने’’ के विरोध में आठ मार्च को पुडुचेरी में सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पीड़िता के माता पिता को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने हालात की समीक्षा करने के लिए पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

Published : 
  • 7 March 2024, 10:42 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement