Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज रोडवेज डिपो को दो नई बसों की सौगात, यात्रियों के सफर में संकट जारी

महराजगंज के परिवहन डिपो को दो नई बसें मिलने से अब यात्रियों को राह काफी हद तक आसान होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज रोडवेज डिपो को दो नई बसों की सौगात, यात्रियों के सफर में संकट जारी

महराजगंजः जनपद में तमाम जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के बावजूद भी आज तक जिलेवासियों को रेल सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में एकमात्र रोडवेज के भरोसे यात्रियों को गंतव्य स्थल की यात्रा करना मजबूरी बन गई है।

बसों की निर्धारित और अपर्याप्त संख्या के कारण कभी कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि लोग जान जोखिम में डालकर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर जैसे-तैसे सफर को विवश हो जाते हैं।

बसों के साथ ड्राइवरों की भी कमी

जानकारी के मुताबिक अब तक केवल 58 बसों के जरिये ही यात्रियों को आवागमन की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं ड्राइवरों की कमी के कारण इन बसों के संचालन में भी डिपो के अधिकारियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। इसका असर यह रहता है कि हमेशा कुछ बसें डिपो में खड़ी ही रहती है। अब दो नई बसें महराजगंज डिपो को मिली हैं। 

इस रूट पर चलेंगी बसें
परिवहन विभाग के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इन नई बसों का संचालन सिसवा, घुघली रूट पर किया जाएगा। इन रूटों पर बसों का आवागमन नहीं होता था।

उन्होंने बताया कि विभाग को छह नई बसों की डिमांड भेजी गई थी जिसमें अभी दो ही नई बस मिली हैं। अब चार बसें और मिल जाएं तो सिद्धार्थनगर और कुशीनगर की भी बस सेवा प्रारंभ हो सकेगी। 

Exit mobile version