महराजगंजः जमीनी विवाद को लेकर अधूरा पड़ा गिदहा पंचायत भवन का निर्माण, प्राइवेट भवन में चौपाल, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में जमीनी विवाद के कारण सदर ब्लाक के गिदहा ग्राम पंचायत में हो रहे पंचायत भवन का निर्माण अभी तक अधूरा है। इससे ग्राम पंचायत की योजनाएं संचालित करने में दिक्कत हो रही है साथ ही विकास भी प्रभावित हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

अधूरा पड़ा गिदहा का पंचायत भवन निर्माण
अधूरा पड़ा गिदहा का पंचायत भवन निर्माण


महराजगंजः जमीनी विवाद के कारण सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिदहा में बन रहे पंचायत भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इससे जिम्मेदारों को बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। खबर है कि अब विवाद सुलझने के आसार है, जिससे नए साल में पंचायत भवन का निर्माण शुरू होने की उम्मीदें जग गई है। 

जमीनी विवाद का यह था मामला 
ग्राम प्रधान सोनम प्रतिनिधि संजय ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि चकबंदी के दौरान पंचायत भवन के लिए जो जमीनी छोड़ा गया था। उसमें पंचायत भवन का निर्माण न कराकर विद्यालय की जमीन पर भवन का निर्माण करा दिया गया।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी इसमें काफी पैसा खर्च किया गया है। सिर्फ राज्य वित्त आयोग से मिले धन खाते में शेष बचे है। इसी मामले को लेकर विवाद खड़ा गया। जिसके कारण अभी तक पंचायत भवन का निर्माण नही हो सका है। लेकिन नए साल में प्रयास किया जा रहा है पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जाए।  

प्राइवेट भवन में चल रहा पंचायत भवन 
ग्राम विकास अधिकारी सृष्टि सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पंचायत भवन का निर्माण न होने से योजनाओं को संचालित करने में परेशानी हो रही है। उस निर्माणाधीन पंचायत भवन में न तो फर्श बन पाया है और न ही टायल लगा है। इससे उसमें बैठना मुश्किल है। अभी एक निजी भवन में कम्प्यूटर लगाकर कार्य कराया जा रहा है। उम्मीद है विवाद सुलझ गया है। बहुत जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। 










संबंधित समाचार