गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत के बाद मचा हड़कंप
यूपी के गाजियाबाद में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सिपाही ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद को गोली मारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होने के चलते खुद को सरकारी राइफल से गोली मार ली है। वहीं सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रात्रि करीब आठ बजे सिपाही पम्मी ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार दी। दूसरे सिपाही ध्यान सिंह मौतला ने पम्मी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कमिश्रर अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
आपको बताते चलें कि आत्महत्या से पहले सिपाही पम्मी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो में सिपाही ने बताया था कि उसके गांव की एक युवती से संबंध हो गए थे। दो साल से युवती उसको ब्लैकमेल कर रही है।