Black Fungus: यूपी के मरीज में मिले ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस के लक्षण, मची दहशत, ADJ की मौत

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के साथ अब ब्लैक फंगस इंफेक्शन खतरा कहर बनकर टूटने लगा है। उत्तर प्रदेश में एक मरीज में ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस के लक्षण पाये जाने से दहशत मच गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ब्लैक फंगस के बढते मामलों से दहशत (फाइल फोटो)
ब्लैक फंगस के बढते मामलों से दहशत (फाइल फोटो)


लखनऊ/नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढते ब्लैक फंगस के मामलों ने सरकार समेत आम आदमी को चिंता में डाल दिया है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक ऐसा डरावना मामला आया है, जिससे अस्पताल और डॉक्टर भी सकते में हैं। गाजियाबाद के एक मरीज़ में ब्लैक फंगस के साथ-साथ व्हाइट फंगस और यलो फंगस के लक्षण भी मिले हैं। गाजियाबाद के जिस अस्पताल में ये मामला सामने आया है, वहां व्हाइट फंगस के ही 7 केस सामने आ चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश में इसके साथ ही ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। यूपी के बिजनौर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे अपर जिला जज सप्तम राजू प्रसाद (45 साल) की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में दम तोड़ दिया। जांच में उनके शरीर में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया। जिला जज के अलावा कानपुर के हैलट अस्पताल में औरैया निवासी एक युवक ने भी ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के साथ ब्लैक के साथ व्हाइट व यलो फंगस मिलने से दहशत मच गई है। गाज़ियाबाद के संजय नगर निवासी एक शख्स में तीन तरह के फंगस पाए गए।  डॉक्टर मरीज की जांच में जुटे हुए हैं। हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के आधार पर मरीजों में सफेद फंगस और एक मरीज में यलो फंगस की पुष्टि हुई है।

गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ब्लैक, व्हाइट फंगस जैसे लक्षणों वाले 26 केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने अभी तक तीनों फंगल के होने की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इस तरफ इशारा जरूर किया गया है। फंगस के स्पेशलिस्ट द्वारा यह घोषणा की गई है। माना जा सकता है कि अब तीन तरीके का फंगस यहां लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। 










संबंधित समाचार