Automobile: जियो-बीपी सिट्रोएन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे का निर्माण करेगी

डीएन ब्यूरो

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और बीपी के संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंचरना तैयार करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और बीपी के संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंचरना तैयार करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | देश में बनेंगे 7,432 नए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, केंद्र सरकार ने दी 800 करोड़ की मंजूरी

दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा, ''जियो-बीपी देशभर में सिट्रोएन के प्रमुख डीलर नेटवर्क और कार्यशालाओं पर चरणवार तरीके से तेजी से चार्ज करने वाले डीसी चार्जर स्थापित करेगी। ये चार्जर उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों के ईवी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।''

यह भी पढ़ें | Electric Vehicle: दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सिट्रोएन ई-सी3 ऑल इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2023 की पहली तिमाही में पेश किया जाना है।










संबंधित समाचार