गौतमबुद्ध नगर: कंपनी के प्रबंधक को बंधक बनाकर लूटने के पांच आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कंपनी के प्रबंधक को बंधक बनाकर लूटने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कंपनी के प्रबंधक को बंधक बनाकर लूटने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर मे गोली लगी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी हुई रकम आदि बरामद की गई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 27 जुलाई की रात नोएडा सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे के पास आरोपियों ने एक कंपनी के प्रबंधक को बंधक बनाकर उसका मोबाइल फोन, गाड़ी के कागजात, आधार कार्ड, पर्स आदि लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रबंधक से मारपीट भी की थी और पेटीएम के माध्यम से 49 हजार रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करा लिए थे।

यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार रात को मुठभेड़ के दौरान निशांत तेवतिया (21 वर्ष) और दीपक चौहान उर्फ चीनू को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उनके तीन साथी तुषार, दीपक चौहान और विक्रम मौके से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने पीछा करके उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में सुंदर भाटी गिरोह के दो बदमाशों को लगी गोली, तीन कुख्यात गिरफ्तार

यादव ने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो देसी तमंचा, कारतूस, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, लूटी गई रकम में से 25,550 रूपये नगद बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे कार में लिफ्ट मांग कर सवारी के रूप में बैठते थे और लूटपाट करते थे।

 










संबंधित समाचार