बाराबंकी में पनीर फैक्ट्री में कैसे हुआ गैस रिसाव? मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

बाराबंकी में पनीर फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 8:02 PM IST

बाराबंकी: जनपद के दरियाबाद मोहल्ला चौधरीयान पूर्वी में स्थित एक पनीर फैक्ट्री में सोमवार सुबह गैस लीकेज की घटना सामने आई। पनीर बनाने वाली मशीन से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव की मात्रा तेजी से बढ़ने लगी।

मौके पर काम कर रहे मजदूरों में घबराहट फैल गई। सभी मजदूर अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर भाग निकले।

काफी समय तक गैस का रिसाव जारी रहा। रिसाव रुकने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री प्रबंधन को मशीन की नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।

Published : 
  • 14 April 2025, 8:02 PM IST