

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत धवलपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है।
खेत में बनी झोपड़ी में सो रही लक्ष्मीबाई कल जब हाथियों की आवाज सुनकर बाहर निकली। इसी दौरान हाथियों ने हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता)
No related posts found.