कूड़ा बीनने वाले की जेसीबी से कुचलकर मौत, जानिये पूरा मामला

बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में कथित तौर पर जेसीबी के नीचे आने के बाद कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 April 2023, 5:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में कथित तौर पर जेसीबी के नीचे आने के बाद कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, जेसीबी चालक ने व्यक्ति की मौत को छिपाने के लिए उसके शव को एक प्लास्टिक की थैली में डालने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान पप्पू सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के पटना का रहने वाला था और पास की झुग्गी में रहता था।

उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई और सिंह का शव विकास नगर में एक खेत के सामने मैदान में मिला।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने कहा, 'उसका सिर कुचला हुआ था और आधा शरीर प्लास्टिक बैग के अंदर पाया गया। वहां हरियाणा पंजीकरण संख्या वाली जेसीबी खड़ी मिली। जेसीबी चालक की लोगों ने पिटाई कर दी और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।'

उन्होंने कहा कि द्वारका के निवासी जेसीबी चालक सन्नी कुमार सफाई करने वहां गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 13 April 2023, 5:54 PM IST

Related News

No related posts found.