Gurugram: मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के गुरुग्राम में वैवाहिक (मैट्रिमोनियल) वेबसाइट के जरिये दोस्ती कर विभिन्न राज्यों की महिलाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये ठगी (फ़ाइल)
मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये ठगी (फ़ाइल)


गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में वैवाहिक (मैट्रिमोनियल) वेबसाइट के जरिये दोस्ती कर विभिन्न राज्यों की महिलाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक एक नाइजीरियाई नागरिक इस गिरोह का सरगना है, और वह फरार चल रहा है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान अमन कुमार (26), राहुल सिंह (28) और संतोष कुमार (38) के रूप में की गयी है। तीनों लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य खुद को विदेशी नागरिक बताकर महिलाओं से दोस्ती करते थे और उन्हें विवाह का प्रस्ताव देते थे। इसके बाद गिरोह का कोई अन्य सदस्य उसे महंगे उपहार भेजने के लिए कहता था, और गिरोह के अन्य सदस्य सीमा शुल्क अधिकारी बनकर महिला को कर और सीमा शुल्क में छूट देने के नाम पर पैसे देने के लिए मजबूर करते थे।










संबंधित समाचार