DN Exclusive: महराजगंज की सड़कों पर लटक रहे मौत के तार, ओवरलोडिंग वाहनों से हो सकता बड़ा हादसा

डीएन संवाददाता

महराजगंज की प्रमुख सडकों पर हाइटेंशन बिजली के लटकते तारों और ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही कभी भी मौत का खेल का नजारा दिखा सकती है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये विस्तृत रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में हनुमानगढी से लेकर महराजगंज के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ऊपर से लटकते हाइटेंशन बिजली के तार कभी भी बड़े हादसों का कारण बन सकते है। सड़कों पर गुजरते ओवरलोडिंग वाहन कई जगहों पर इन ढ़ीले हाइटेंशन बिजली के तारों को छूते-छूते निकल जाते हैं, जिस कारण कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हालांकि जनपद के कई राजमार्गों पर दिन में रोडवेज बसों को छोडकर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहती है लेकिन छोटी गाड़ियों और पिकअप पर ओवरलोडिंग दिनभर होती रहती है। रात में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पूरी रात हाइवे की सडकों पर ओवरलोडिंग भारी वाहनों का काफिला गुजरता रहता है।

रात को सड़कों से गुजरते हैवी और ओवरलोडेड ट्रकों पर कभी भी हाइटेंशन बिजली के लटकते तार टूटकर बडी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। बावजूद इसके बिजली विभाग इस विकराल समस्या के निस्तारण को लेकर अंजान बना हुआ है।

बिजली विभाग को चाहिए कि समय रहते इन तारों को दुरूस्त कराए ताकि कोई जनहानि न होने पाए।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय निवासी राममनोहर लाल, गिरिजेश पांडेय, रघुनाथ सिंह आदि ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही रात में अधिक होती है। इससे कभी भी हमारे घरों पर हाइटेंशन तार गिरने का खतरा बना रहता रहता है।

उन्होंने बताया कि विभाग के जिम्मेदारों को सूचित किए जाने के बाद भी ढीले बिजली के तारों को कसने की दिशा में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये।  










संबंधित समाचार