G-20 Summit in Delhi: दिल्ली में जी-20 सम्मेलन की जोरदार तैयारियां, 8-10 सितंबर तक बंद रहेंगे ऑफिस, जानिये पूरा अपडेट
जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा।
यह भी पढ़ें |
गोपाल राय केंद्र सरकार से की मांग ,एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण लगाए प्रतिबंध
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को आठ सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।’’
आदेश में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुख तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें |
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाये ये बड़े आरोप, जानिये क्या कहा