Tamil Nadu: एक विशेष समुदाय के परिवार को सिनेमा हॉल में जाने से रोकने पर जमकर हंगामा

चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में बृहस्पतिवार को अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के एक परिवार के पास वैध टिकट होने के बावजूद सिनेमा हॉल द्वारा उन्हें कथित रूप से प्रवेश से इंकार पर विवाद उत्पन्न हो गया। हालांकि सिनेमा हॉल ने जोर देकर कहा कि उसने केवल नियमों का पालन किया।

Updated : 30 March 2023, 7:34 PM IST
google-preferred

चेन्नई: चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में बृहस्पतिवार को अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के एक परिवार के पास वैध टिकट होने के बावजूद सिनेमा हॉल द्वारा उन्हें कथित रूप से प्रवेश से इंकार पर विवाद उत्पन्न हो गया। हालांकि सिनेमा हॉल ने जोर देकर कहा कि उसने केवल नियमों का पालन किया।

मुद्दे को लेकर बड़ा विवाद होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने पूछा कि क्या परिवार को प्रवेश से सिर्फ इसलिए रोका गया कि वे लोग विशेष नारिकुरवर समुदाय से थे। सिनेमा हॉल प्रबंधन ने बाद में इन सभी को हालिया रिलीज सिल्माबरसन टी. आर. अभिनीत तमिल फिल्म ‘पाथु थला’ को देखने की अनुमति दी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें थिएटर के कर्मी परिवार को प्रवेश से रोकते दिख रहे हैं जबकि वे वैध टिकट जैसी चीज दिखाते नजर आ रहे हैं लेकिन थिएटर के कर्मी उन्हें वहां से भगा देते हैं। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है।

वीडियो में कुछ लोगों को थिएटर के कर्मियों से परिवार को हॉल के अंदर जाने देने को लेकर समझाते-बुझाते देखे जा सकते हैं।

रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स थिएटर के प्रबंधन ने कहा कि उसने स्थिति पर संज्ञान लिया। इसी थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है।

प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘‘कुछ लोग वैध टिकट लेकर अपने बच्चों के साथ ‘पाथु थला’ फिल्म देखने के लिए अंदर आने की अनुमति मांग रहे थे। चूंकि हम जानते हैं कि फिल्म को अधिकारियों से यू/ए प्रमाणपत्र मिला है जिसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐसी फिल्म देखने की अनुमति नहीं होती है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘टिकट जांच करने वाले हमारे कर्मचारी ने इसी आधार पर परिवार को फिल्म देखने से मना किया, जो दो, छह, आठ और 10 साल की उम्र के बच्चों के साथ आए थे। हालांकि जब वहां मौजूद दर्शकों का समूह आक्रोशित होने लगा और स्थिति को पूरी तरह समझे बिना इसे दूसरे अर्थ में लेने लगा तो कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होने से बचने के लिए... परिवार को उस समय फिल्म देखने की अनुमति दे दी गई।’’

थिएटर प्रबंधन ने बाद में परिवार का एक वीडियो जारी किया जिसमें वे फिल्म का आनंद लेते दिख रहे हैं।

Published : 
  • 30 March 2023, 7:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement