Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market Update: शेयर बाजार में कोहराम, लुढ़का सेंसेक्स

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाये जाने से घरेलू शेयर बाजारों में आज कोहराम मच गया और का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब दो हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 550 अंक से अधिक लुढ़क गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Stock Market Update: शेयर बाजार में कोहराम, लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई: कोरोना वायरसकोविड-19’ के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाये जाने से घरेलू शेयर बाजारों में आज कोहराम मच गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब दो हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 550 अंक से अधिक लुढ़क गया।

विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का असर भी बाजार पर देखा गया। शुक्रवार को जहाँ घरेलू शेयर बाजार बंद थे, वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुये थे। आज एशियाई बाजार भी गिरावट में रहे जिससे घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमजोर हुई। पिछले सप्ताह की लगभग पूरी बढ़त बाजार ने एक दिन में गँवा दी। लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाये जाने की सरकार की घोषणा के बाद सेंसेक्स आज 2,002.27 अंक यानी 5.94 प्रतिशत लुढ़ककर 31,715.35 अंक पर और निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत टूटकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ। यह गत 23 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा के बाद 23 मार्च को सेंसेक्स 13 फीसदी और निफ्टी 11 फीसदी से अधिक टूटा था।

 

मझौली और छोटी कंपनियों पर अपेक्षाकृत कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 4.25 प्रतिशत की गिरावट में 11,502.59 अंक पर और स्मॉलकैप 3.14 प्रतिशत फिसलकर 10,753.58 अंक पर गया।

चौतरफा बिकवाली के बीच बैंकिंग, वित्तीय और धातु समूहों के सूचकांक आठ प्रतिशत से अधिक टूटे। दूरसंचार और स्वास्थ्य की बढ़त को छोड़कर अन्य सभी समूह भी 2.87 से 7.13 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक ने 11 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर भी 10 फीसदी से अधिक लुढ़के। इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में करीब 9.50 प्रतिशत की गिरावट रही। नेटवर्क क्षमता विस्तार के लिए नोकिया के साथ करार के बाद दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयर साढ़े तीन फीसदी चढ़े। (वार्ता)

Exit mobile version