मेक्सिको से गिरफ्तार किए गए भगोड़े गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को लाया गया भारत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा मेक्सिको से गिरफ्तार किए गए भगोड़े गैंगस्टर दीपक “बॉक्सर” को बुधवार को यहां लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भगोड़े गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को भारत लाया गया
भगोड़े गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को भारत लाया गया


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा मेक्सिको से गिरफ्तार किए गए भगोड़े गैंगस्टर दीपक “बॉक्सर” को बुधवार को यहां लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने विदेश में किसी वांछित को गिरफ्तार करने के पुलिस के इस पहले अभियान को “बड़ी सफलता” बताया।

अधिकारियों ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ की दो सदस्यीय टीम दीपक को लेकर सुबह करीब छह बजे मेक्सिको से इस्तांबुल होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दीपक मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था और वहां से दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में अपना गिरोह चलाने की योजना बना रहा था। एक पाकिस्तानी नागरिक से उसके संबंधों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी आपराधिक गतिविधियों और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में कथित संलिप्तता के सिलसिले में उससे पूछताछ की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 मामलों में वांछित है।

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर के रहने वाले दीपक ने सितंबर 2021 में दो लोगों द्वारा रोहिणी अदालत परिसर के अंदर गोगी गिरोह के प्रमुख जितेंद्र मान उर्फ “​​गोगी” की हत्या के बाद गिरोह का नेतृत्व किया था।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी चैंपियनशिप के विजेता दीपक बॉक्सर को पुलिस की कड़ी मेहनत और अमेरिकी एजेंसियों की मदद से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, “ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी गैंगस्टर को दूसरे देश से वापस दिल्ली लाया गया है। वह दिल्ली-एनसीआर का अति वांछित गैंगस्टर था।”

धालीवाल ने कहा, ‘दीपक ने बरेली (उत्तर प्रदेश) में पासपोर्ट बनवाया और कोलकाता से उड़ान भरी। उसने मेक्सिको जाने के लिए उड़ानें बदलीं। उसका उद्देश्य अमेरिका में प्रवेश करना था। एफबीआई (अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो) और मेक्सिको पुलिस ने वास्तव में बहुत मदद की।”

उन्होंने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ के लिए यह एक 'बड़ी सफलता' है तथा यह सभी टीम का एक समन्वित प्रयास था।










संबंधित समाचार