जूनियर ऑफिसर सहित कई पदों के लिए करें आवेदन, यह है आखिरी तारीख

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कैन फिन होम्स लिमिटेड में कई सारी खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Updated : 8 May 2019, 6:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: कैन फिन होम्स लिमिटेड ने जूनियर ऑफिसर और सीनियर मैनेजर के रिक्‍त पदों के लिए आवेदन करने की सूचना जारी की गई है। इच्छुक और मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आईटीआई, डिप्‍लोमा और स्‍नातक वालों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, देखें कहां निकली है बंपर वैकेंसी

आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्‍वीकार किए जाएंगे। योग्‍य उम्‍मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 मई 2019 को शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक को भरे हुए फार्म और अन्‍य जरूरी कागजात भेजने की कोई आावश्‍यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें: इन सरकारी विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका..विभिन्न पदों पर निकली है बंपर वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

जूनियर ऑफिसर पद के लिए कुल 100 पद हैं। यह खाली पद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरला, महाराष्‍ट्र, एनसीआर, राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, उड़ीसा, और पश्चिम बंगाल के लिए हैं। वहीं सीनियर मैनेजर के लिए कुल 10 पद हैं। 

यह भी पढ़ें: चिकित्‍सकीय क्षेत्र में नौकरी खोजने वालों के लिए मौका, मेडिकल सर्विस के 965 पदों के लिए सूचना जारी

इन जूनियर ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक, डाटा एंट्री और कंप्युटर पर कार्य करने में दक्षता को वरीयता दिया जायेगी। शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए खबर के आखिर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: एनआईओएस में कई पदों पर भर्ती, देखें पदों की संख्‍या और आवेदन की अंतिम तारीख

इन पदों में से जूनियर ऑफिसर के लिए 21 से 30 वर्ष आयु होनी चाहिए। जबकि सीनियर मैनेजर पद के लिए 62 वर्ष से अधिक की आयु नहीं होनी चाहिए। उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन संबंधित आवश्‍यक जानकारी

कुल पद: 110 पद

पद नाम: जूनियर ऑफिसर (100) और सीनियर मैनेजर (10)

आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

आवेदन की अंतिम तारीख: 18 मई 2019

योग्य उम्मीदवार कैन फिन होम्स के ऑफि‍शियल वेबसाइट www.canfinhomes.com पर जाकर 18 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
https://www.canfinhomes.com/career.aspx

Published : 
  • 8 May 2019, 6:09 PM IST

Related News

No related posts found.