वरिष्ठ नागरिकों को यूपी के प्रयागराज तक मुफ्त हवाई यात्रा का तोहफा, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना के तहत राज्य के 32 वरिष्ठ नागरिक रविवार को भोपाल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के लिए हवाई जहाज से मुफ्त तीर्थयात्रा पर रवाना हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुफ्त तीर्थयात्रा पर हवाई जहाज से प्रयागराज रवाना
मुफ्त तीर्थयात्रा पर हवाई जहाज से प्रयागराज रवाना


भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना के तहत राज्य के 32 वरिष्ठ नागरिक रविवार को भोपाल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के लिए हवाई जहाज से मुफ्त तीर्थयात्रा पर रवाना हुए।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है, जब मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के लाभार्थी हवाई यात्रा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर पहुंचे और ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत प्रदेश के 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को भोपाल विमानतल से प्रयागराज के लिए रवाना किया। इन तीर्थ यात्रियों में 24 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं।

शिवराज ने कहा, ‘‘एक संकल्प आज पूरा हुआ है, एक सपना आज साकार हुआ है। मेरे माता-पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं।’’

‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ 2012 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार द्वारा शुरू की गई थी और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष ट्रेन के जरिये मुफ्त में तीर्थयात्रा के लिए भेजा जाता है।

शिवराज ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस योजना में हवाई यात्रा की सुविधा को भी शामिल किया जाएगा।

सरकारी अधिकारियों ने दावा किया कि मध्य प्रदेश वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए हवाई यात्रा की सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य है।

उन्होंने बताया कि अब तक 7.82 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने इस तीर्थयात्रा योजना का लाभ उठाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, हवाई तीर्थयात्रा के पहले चरण के तहत मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों से इस साल जुलाई तक अलग-अलग जत्थों में तीर्थयात्रा पर जाएंगे।










संबंधित समाचार