जनपद में पांच ब्लाकों के मनरेगा कार्य में करोड़ो की धांधली, डीसी ने खंड विकास अधिकारीयों समेत कर्मियों पर कार्यवाही के दिए संकेत, मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

जनपद में एक बार फिर मनरेगा में बड़ा गोल माला सामने आया है। खंड विकास अधिकारी संग कर्मचारियों के कार्यवाही पर तलवार लटका गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

मनरेगा में बड़ा गोल माला
मनरेगा में बड़ा गोल माला


 महराजगंज: मनरेगा योजना में 60 प्रतिशत कच्चे काम के बाद 40 प्रतिशत पक्का काम कराने का नियम जिले में फेल साबित होता दिख रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सिसवा, सदर, परतावल, घुघली और धानी ब्लाक क्षेत्र में इस नियम के बावजूद मनमानी करते हुए न सिर्फ कार्य कराए गए हैं।

बल्कि उसके भुगतान के लिए मनरेगा के पोर्टल पर ब्लाक स्तर से फंड ट्रांसफर आर्डर (एफटीओ) भी अपलोड कर दिए गए हैं। पिछले दिनों शासन स्तर से शुरू हुई मानकों की निगरानी में जब यह मामला पकड़ में आया तो हड़कंप मच गया है। अब जिलास्तरीय अधिकारियों के निर्देश पर ब्लाक स्तर के अधिकारी पोर्टल पर अपलोड फंड ट्रांसफर आर्डर (एफटीओ) को निरस्त करने में लगे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मनरेगा योजना में कच्चा 60 प्रतिशत तो उसके सापेक्ष 40 प्रतिशत पक्का काम कराने की अनुमति होती है। इसके लिए ब्लाक स्तर के अलावा जनपद स्तर पर भी निगरानी की जाती है। लेकिन अधिकांश ब्लाकों में कच्चा काम कराना कर्मचारी सिर दर्द मान रहे हैं।

यदि किसी गांव में कच्चा काम करा लिया तो चहेते कर्मचारी अथवा अधिकारी मनमर्जी तरीके से पक्के काम के भुगतान की अनुमति दे देते हैं। ऐसा ही कुछ महराजगंज के सदर ब्लॉक, सिसवा, परतावल, धानी व घुघली ब्लाक में भी किया गया है। जहां 60:40 के अनुपात के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13 करोड़, 38 लाख, 45 हजार के अधिक पक्के कार्य कराते हुए उसके भुगतान के लिए एफटीओ भी अपलोड कर दिया गया है। इसमें अकेले सिसवा ब्लाक में ही कुल छह करोड़ 55 लाख, 36 हजार के बिल हैं।

इसी प्रकार परतावल ब्लाक में तीन करोड़, 89 लाख, 38 हजार रुपये, सदर में एक करोड़, 37 लाख 16 हजार, धानी में एक करोड़ 20 लाख 50 हजार तो घुघली में 36 लाख पांच हजार के अतिरिक्त बिल को भुगतान के लिए लगाया गया है। इस गोलमाल की जानकारी जब डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब को हुई तो उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्यवाही के संकेत दे डाला है।

मनरेगा के नियमो की खुलेआम उड़ी धज्जियां 

योजना के तहत नियम के अनुसार ही कार्य कराए जाने के निर्देश दिए जाते हैं। जिले के इन पांच ब्लाकों द्वारा यह कैसे हुआ है इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

बोले डीएम

इस संबंध में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि लापरवाह के साथ–साथ जिम्मेदार खण्ड विकास अधिकारीयों और कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। डीएम के इस कड़े रुख से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।










संबंधित समाचार