Cyber Crime: सीमा शुल्क की आड़ में महिला के साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के गुरुग्राम में 61 वर्षीय महिला से एक व्यक्ति ने सीमा शुल्क भुगतान के बहाने कथित तौर पर दो करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़िता से आरोपी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये हुई थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 7:23 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में 61 वर्षीय महिला से एक व्यक्ति ने सीमा शुल्क भुगतान के बहाने कथित तौर पर दो करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़िता से आरोपी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुनीता कपागुंता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिसंबर 2022 में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने उन्हें दोस्ती की पेशकश की, जिसने खुद को ब्रिटिश एयरवेज का पायलट बताया था।

सुनीता ने अपनी शिकायत में कहा कि पांच दिसंबर को आरोपी ने उन्हें आई-फोन, कृत्रिम आभूषण, घड़ी और नकदी जैसी उपहार सामग्री भेजने के लिए उनका पता और फोन नंबर मांगा।

पुलिस के मुताबिक, जालसाज ने कहा कि यदि महिला उसे 35 हजार रुपये देगी तो वह पैकेट उसे भेज देगा।

पुलिस ने बताया कि सुनीता द्वारा पैसे देने के बाद उन्हें हवाई अड्डा प्राधिकरण का अधिकारी बनकर एक अन्य व्यक्ति ने फोन किया और उसने एक लाख रुपये का जुर्माना भरने को कहा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह अलग-अलग तरह से पीड़िता से दो करोड़ रुपये की रकम ठग ली गई।

पीड़िता के मुताबिक, जब उन्होंने अपने संयुक्त खाते से रकम निकाली तो उनके बेटे को इसकी जानकारी हुई, जिसने मोटी रकम निकालने का कारण पूछा तो उन्होंने उसे पूरी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद पता चला कि सुनीता धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि मानेसर साइबर अपराध थाने में धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

No related posts found.