मुंबई के कपड़ा व्यापारी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी ने दिया था ये लुभावना प्रस्ताव

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई पुलिस ने कपड़ा कारोबारी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

व्यापारी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
व्यापारी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज


ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने कपड़ा कारोबारी से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एपीएमसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित (56) के पास जाकर उसे और उसके पुत्र को एक संयुक्त व्यापार में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। आरोपी ने इस प्रस्ताव में पीड़ित से 25 प्रतिशत की साझेदारी और अच्छे लाभ का वादा किया था।

अधिकारी के मुताबिक, प्रस्ताव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ और पीड़ित से 50 लाख रुपये की राशि ले ली गई। इसके बाद जब पीड़ित ने लाभ के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि कारोबार आरोपी के अन्य साझेदारों को बेच दिया जा चुका था।

अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी फरवरी 2022 से मई 2023 के बीच हुई है। पीड़ित ने बुधवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार