बड़ी खबर: बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के बाद अब बाल संरक्षण अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर

अभी जिले में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सहित पांत के खिलाफ लाखों के बिजली बिल की हेराफेरी मामले में एफआईआऱ दर्ज हुई ही थी कि एक और बड़े अफसर की जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला सामने आय़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

Updated : 1 October 2022, 8:16 AM IST
google-preferred

महराजगंज: बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सतभरिया निवासी पीड़ित धर्मेंद्र की तहरीर पर धोखाधड़ी, धमकी देने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा जिला प्रोबेशन विभाग के बाल संरक्षण इकाई में तैनात बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद के खिलाफ दर्ज किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतभारिया निवासी धर्मेंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद से हुई। वह विद्युत विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहे। इस पर वह नौकरी के लिए 1.10 लाख रुपया कर्ज लेकर जकी अहमद को दिया। पैसा लेने के बाद जकी अहमद ने नौकरी नहीं लगवाया।

पैसा मांगने पर एक चेक दिया जिसे बैंक ने अस्वीकार कर दिया। पैसा मांगने पर जकी अहमद धमकी देते हैं। पीड़ित के तहरीर के आधार पर बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद के खिलाफ 420,406,504,506 के तहत धोखाधड़ी, धमकी देने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Published : 
  • 1 October 2022, 8:16 AM IST

Related News

No related posts found.