गांव में एक घर में मिले बाघ के चार बच्चे, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के नंद्याला जिले के गुम्मदापुरम गांव में एक घर में चार बाघ शावक मिले और सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

घर में मिले चार बाघ शावक
घर में मिले चार बाघ शावक


नंद्याला: आंध्र प्रदेश के नंद्याला जिले के गुम्मदापुरम गांव में एक घर में चार शावक मिले और सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वन अधिकारी ने बताया कि एक बाघिन दहाड़ रही थी और नंद्याला जिले के कोठापल्ली मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के दो किमी के दायरे में घूम रही थी।

उन्होंने बताया कि जानवरों का पता लगाने वालों ने मौके पर पहुंच कर शावकों को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी और क्षेत्र को घेर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने बड़ी संख्या में कैमरे लगाए गये थे। उन्होंने कहा कि बाघ शावक काफी स्वस्थ हैं और करीब तीन से चार महीने की आयु के हैं।

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक शांति प्रिया पांडे ने बताया कि अधिकारी अगले 24 या 48 घंटों में बाघिन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बाघिन इन बच्चों को अपना लेती है तो यह सुखद अंत होगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो आगे के कदम के बारे में निर्णय किया जाएगा।

पांडेय ने कहा, ‘‘शावक वहां कैसे पहुंचे यह बात हमारे लिए एक पहेली है। मुझे लगता है कि कुछ जंगली कुत्तों ने बाघिन को खदेड़ दिया होगा। भागने की जल्दी में वह संभवत: शावकों को वहीं छोड़ गयी।’’

अधिकारी ने कहा कि यदि शावक जंगल में वापस चले जाते हैं तो उनके जीवित बचने की संभावना बहुत अधिक होगी। उन्होंने कहा कि विभाग शावकों को लौटाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है पर उनकी मां का व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होगा।










संबंधित समाचार