VIDEO: शिमला के चोपाल टाउन में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, भारी बारिश के बीच ताश के पत्तों की तरह बिखरी बिल्डिंग
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चोपाल टाउन में भारी बारिश के बीच एक बहु मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमा के चोपाल टाउन में भारी बारिश के बीच एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। यह बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Accident In Himachal: शिमला में खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत
इस बिल्डिंग में यूको बैंक की शाखा, एक बार, एक ढ़ाबा और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान मौजूद थे। यूको बैंक की शाखा बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर थी। दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद था।
गनीमत यह रही की स्थानीय प्रशासन द्वारा भी हादसे से पहले ही बिल्डिंग को खाली कराया जा चुका था।
यह भी पढ़ें |
भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध, शिमला में भारी बारिश
जानकारी के मुताबिक इस हादसे के वक्त बिल्डिंग के निचले तल पर स्थित ढ़ाबे पर कुछ लोग मौजूद थे लेकिन बिल्डिंग में अचानक दरार और कुछ आवाज आने के कारण वे लोग मौके से भाग गये, जिसके बाद यह बिल्डिंग जमीदोज हो गई।
खबर लिखे जाने के वक्त तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।