गोरखपुर में कछुए की तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार, दुर्लभ प्रजाति के दर्जनों कछुए बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार को महानगर के मोहद्दीपुर इलाके से चार कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 मृत और 15 जीवित (कुल 34) कछुओं को बरामद किया है।

कछुए की तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार
कछुए की तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार को महानगर के मोहद्दीपुर इलाके से चार कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 मृत और 15 जीवित (कुल 34) कछुओं को बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार ने बताया कि तस्कर कछुओं को बोरे में भरकर कैंपियरगंज के रास्ते नेपाल लेकर जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मोहद्दीपुर इलाके में चारों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान देवरिया के बालिस्टर सिंह, गोरखपुर के सुग्रीव निषाद, बबलू निषाद तथा संत कबीर नगर के दुर्गेश साहनी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि चारों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कछुओं की तस्करी के पीछे अमेठी और सुल्तानपुर के गिरोह का हाथ है।

पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार