प्रयागराज में हर्ष फायरिंग में तीन बच्चे समेत चार घायल

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज जिले में गंगापार सराय इनायत थानाक्षेत्र के चक मुजम्मिल गांव में बारात वापस लौटने पर हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक में फंसी गोली निकालते समय चल जाने से तीन बच्चे समेत चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हर्ष फारिंग में गोली लगने से घायल बालक
हर्ष फारिंग में गोली लगने से घायल बालक


प्रयागराज: प्रयागराज जिले में गंगापार सराय इनायत थानाक्षेत्र के चक मुजम्मिल गांव में बारात वापस लौटने पर हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक में फंसी गोली निकालते समय चल जाने से तीन बच्चे समेत चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सराय इनायत थाने के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शादी होने के बाद शिव प्रकाश की बारात शनिवार को चक मुज्जमिल गांव लौटी थी और परिवार में जश्न का माहौल था, उसी दौरान दुल्हन के गृह प्रवेश के दौरान शिव प्रकाश के रिश्तेदार प्रकाश सरोज ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की।

उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग करते समय गोली बंदूक में फंस गई और उसे निकालते समय वह फट गई जिसके छर्रे की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल हुए 12 वर्षीय विजय, 10 वर्षीय भाविक, 10 वर्षीय रक्षित और 40 वर्षीय सुषमा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हर्ष फायरिंग करने के आरोपी प्रकाश सरोज के खिलाफ तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।










संबंधित समाचार