दिगंबर फाल में पिकनिक मनाने गये बच्चे हादसे का शिकार, कुंड में डूबे चार नाबालिग, दो की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज स्थित दिगंबर फाल में पिकनिक मनाने आए चार बालकों में से दो की कुंड में डूबने से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिकनिक मनाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत (फाइल फोटो)
पिकनिक मनाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत (फाइल फोटो)


भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज स्थित दिगंबर फाल में पिकनिक मनाने आए चार बालकों में से दो की कुंड में डूबने से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: कुएं में गिरे भाई-बहन, डूबने से हुई मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्मदापुरम निवासी चार लड़के कल पिकनिक मनाने के उद्देश्य से दिगम्बर फाल पहुंचे थे। यहां पर वे कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन दो लडके कुंड में डूब गए, जबकि दो अन्य युवक सुरक्षित हैं। डूबने वाले लड़कों में अजीज अली (16) और अकबर अली (14) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाते समय पाँच बच्चों की डूबने से मौत

ये लोग तारा अहाता होशंगाबाद के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को कुंड में से बाहर निकाल लिया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार