Crime in Punjab: तंबाकू, सिगरेट की दुकानों का सामान जलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

वारिस पंजाब दे संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के मॉडल टाउन गुरुद्वारे के फर्नीचर को जलाने के दो दिन पश्चात आज गुरु तेग बहादुर चौक के पास कुछ निहंग सिंहों ने सिगरेट और तंबाकू के खोकों में तोड़फोड़ की और उसके सामान को आग लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2022, 7:01 PM IST
google-preferred

जालंधर: वारिस पंजाब दे संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के मॉडल टाउन गुरुद्वारे के फर्नीचर को जलाने के दो दिन पश्चात आज गुरु तेग बहादुर चौक के पास कुछ निहंग सिंहों ने सिगरेट और तंबाकू के खोकों में तोड़फोड़ की और उसके सामान को आग लगा दी।

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार निवासी पीड़ित दुकानदार प्रदीप कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान निहंग सतनाम सिंह निवासी गांव चब्बा जिला तरनतारन, रणजीत सिंह निवासी लांबड़ा जालंधर, अजमेर सिंह और महकदीप सिंह निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है।(वार्ता)

No related posts found.