UP By-Election: यूपी में घोसी विधानसभा उपचुनाव में छह उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त, जानिये प्रत्याशियों का विवरण और पूरा अपडेट

उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच में शुक्रवार को छह उम्मीदवारों के पर्चे में कमियां पाये जाने के बाद उन्हें निरस्‍त कर दिया गया। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2023, 5:44 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच में शुक्रवार को छह उम्मीदवारों के पर्चे में कमियां पाये जाने के बाद उन्हें निरस्‍त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘घोसी में होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल कुल 17 नामांकन पत्रों की जांच की गयी, जांच के दौरान छह नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाए जाने के कारण उन्‍हें निरस्त कर दिया गया, शेष 11 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए।’’

निरस्त होने वाले नामांकन पत्रों में तीन निर्दलीय हैं जबकि एक-एक पर्चा राष्ट्रीय जनवादी पार्टी, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी तथा अवामी पिछड़ा पार्टी शामिल है।

कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को नाम वापसी का निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा।

घोसी में मतदान पांच सितंबर और मतगणना आठ सितंबर को होगी।

घोसी में विधायक दारा सिंह चौहान के त्यागपत्र देने की वजह से उप चुनाव हो रहा है। पिछले महीने चौहान विधानसभा की सदस्यता और सपा से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा में शामिल हो गये।

चौहान 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के वन मंत्री से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए थे और घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उप चुनाव में इस बार दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं ।

Published : 
  • 18 August 2023, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement