

Youtube की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की ने कैंसर से जंग लड़ते हुए अपनी जान दे दी। इस बात की जानकारी उनके पति डेनिस ट्रॉपर ने फेसबुक पोस्ट कर दी।
Susan Wojcicki Death: यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की (Former Youtube Ceo Susan Wojcicki) का निधन हो गया हैं। सुजैन वोज्स्की के पति डेनिस ट्रॉपर ने फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट के उनके निधन की जानकारी दी। सुजैन वोज्स्की कैंसर से पीड़ित थीं।
बता दें कि सुसान वोज्स्की ने 2014 से 2023 की शुरुआत तक अल्फाबेट की सहायक कंपनी YouTube का नेतृत्व किया। उन्होंने Google और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सलाहकार के रूप में भी काम किया हैं।
डेनिस ट्रॉपर ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, कि मैं बहुत दुख के साथ सुसान वोज्स्की के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। 26 साल तक मेरी प्यारी पत्नी और हमारे पांच बच्चों की मां ने नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर से 2 साल तक जूझने के बाद आज हमें छोड़ दिया। सुसान सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवन साथी ही नहीं थीं, बल्कि एक शानदार दिमाग, एक प्यारी मां और कई लोगों की प्यारी दोस्त थीं। हमारे परिवार और दुनिया पर उनका प्रभाव अथाह था। हम दुखी हैं, लेकिन उनके साथ बिताये समय के लिये आभारी हैं।
सुंदर पिचाई ने क्या कहा
गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sunar Pichai) ने बताया कि यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की 2 साल से कैंसर से लड़ रही थीं। इसी साल फरवरी में ही उन्होंने अपने 19 साल के बेटे को भी खो दिया था। सुंदर पिचाई ने एक्स पर सुसान को श्रद्धांजलि दी। उन्हाेंने लिखा कि “कैंसर से दो साल तक जूझने के बाद अपनी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की को खोकर मैं अविश्वसनीय रूप से दुखी हूं। वह गूगल के इतिहास में किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण हैं और उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है। वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति, नेता और मित्र थीं, जिनका दुनिया पर बहुत बड़ा प्रभाव था। मैं उन अनगिनत गूगल उपयोगकर्ताओं में से एक हूं, जो उन्हें जानने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं।