अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति लाइव टीवी पर लेंगे कोविड-19 की वैक्सीन, जानें क्या है वजह
अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों ने कोविड-19 की वैक्सीन को लाइव टीवी पर सबके सामने लेने का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।
वॉशिंगटन: देशभर मे जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलनी शुरू हो जायेगी। ब्रिटेन में अगले कुछ ही दिनों में आम लोगों को वैक्सीन मिलने लगेगी। दिग्गज कंपनी फाइजर की वैक्सीन को यूके की सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
वहीं अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लू बुश और बिल क्लिंटन ने एक साथ कोविड-19 की वैक्सीन को कैमरे के सामने लेने का ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक तीनों एक साथ एक टीवी कार्यक्रम में वैक्सीन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
निक्की हेली ने राष्ट्रीय कर्ज बढ़ाने के लिए बुश और ट्रंप की आलोचना की
इन तीनों राष्ट्रपतियों का मानना है कि उनके इस कदम से अमेरिका के लोगों में न सिर्फ वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ेगा बल्कि कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों में हिम्मत भी आएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर के कई देशों में लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर बना हुआ है, उनके इस कदम से शायद ये डर खत्म हो जाये।
यह भी पढ़ें |
ट्रंप ने सीआईए को दिया ड्रोन हमलों का अधिकार