यूपी उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 3:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अन्नू टंडन के इस्तीफा देने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।

 

इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। साथ ही ट्वीट में उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कोई तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पार्टी की नीतियों पर काफी नाराजगी भी जाहिर की है।

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अन्नू टंडन की सपा में शामिल होने की अटकलें

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही उनकी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो रही है। इस बारे में जब अन्नू टंडन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। सोच समझ कर आगे का फैसला लूंगी।

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्नू टंडन चौथे और 2019 के चुनाव में तीसरे नम्बर पर रहीं थीं। उपचुनाव से कुछ ही दिन पहले अन्नू टंडन के कांग्रेस पार्टी छोडऩे पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

No related posts found.